उत्तराखंडMain Slideप्रदेश
कोरोना : उत्तराखंड में पुलिस वालों पर की गई फूलों की वर्षा
लॉकडाउन के समय कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस एक अलग रूप में जनता की संकटमोचक बनी हुई है।
इस समय पुलिस में महकमा लोगों को जागरूक करके कोरोना महामारी से बचाव के उपाय बता रहे हैं,तो इसके साथ ही पुलिस के ये जवान सैनिटाइजर के प्रयोग सहित मास्क का प्रयोग के लिए भी लोगों को जागरुक कर रहे हैं।
https://liveuttarakhand.com/169337/follow-these-10-tips-given-by-ministry-of-ayush-to-increase-immunity/
ऐसे में ब्लॉक मुख्यालय पाबौ में लोगों द्वारा पुलिस को फुलगूच भेंटकर फूलों की वर्षा करके सम्मानित किया गया। पुलिस वालों ने जनता का दिल से आभार जताया है।