कोरोना संक्रमित हुआ पिज्जा डिलीवरी बॉय, 72 घरों को क्वारंटीन करने के निर्देश
साउथ दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी बॉय को कोरोना वायरस का संक्रमित हो गया है। जब उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र के सभी लोग दहशत में हैं।
लक्षण डेवलप होने पर किया जाएगा टेस्ट
बीएम मिश्रा जिलाधिकारी साउथ दिल्ली ने बताया कि प्रशासन ने उन 72 घरों में रहने वाले लोगों को क्वारंटीन में रहने को कहा है। हालांकि अभी तक इनमें से किसी का टेस्ट नहीं किया गया है। अगर किसी में लक्षण डेवलप होते हैं तो उसका टेस्ट कराया जाएगा।
72 घरों को किया गया क्वारंटीन
साउथ दिल्ली के 72 घरों में रहने वाले लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि उसके साथ के 17 और डिलीवरी करने वालों को भी क्वारंटीन में रखा गया है।
एक सुरक्षित और प्रभावी टीका बचा सकता है लाखों लोगों की जान – संयुक्त राष्ट्र प्रमुख