Main Slideमनोरंजन

कोरोना संकट में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले पर आयुष्मान खुराना का गुस्सा फूटा, कहा…

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह 10 बजे 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने का ऐलान कर दिया है। इस बीच ऐसे कई वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग पुलिसकर्मियों और डॉक्टर्स के साथ मारपीट कर रहे हैं।

ऐसी घटनाओं पर कई बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और अब बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना का भी गुस्सा फूटा है। आयुष्मान खुराना ने इन घटनाओं पर गुस्सा जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘ देश के अलग-अलग हिस्सों में पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ हो रही मारपीट की खबरें पढ़कर मुझे बहुत बुरा लग रहा है। ये हमले बहुत निंदनीय हैं। पुलिस बल हमें, हमारे परिवारों और हमारे दोस्तों को सुरक्षित रखने के लिए रोज अपनी जान जोखिम में डाल कर अपना काम कर रहे हैं। मैं उन पर इस तरह के हमलों की निंदा करता हूं।’

कोरोना संक्रमित व्यक्ति से कब तक दूसरे को हो सकता है संक्रमण, जानिए

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close