कोरोना संकट में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले पर आयुष्मान खुराना का गुस्सा फूटा, कहा…
कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह 10 बजे 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने का ऐलान कर दिया है। इस बीच ऐसे कई वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग पुलिसकर्मियों और डॉक्टर्स के साथ मारपीट कर रहे हैं।
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) April 14, 2020
ऐसी घटनाओं पर कई बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और अब बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना का भी गुस्सा फूटा है। आयुष्मान खुराना ने इन घटनाओं पर गुस्सा जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘ देश के अलग-अलग हिस्सों में पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ हो रही मारपीट की खबरें पढ़कर मुझे बहुत बुरा लग रहा है। ये हमले बहुत निंदनीय हैं। पुलिस बल हमें, हमारे परिवारों और हमारे दोस्तों को सुरक्षित रखने के लिए रोज अपनी जान जोखिम में डाल कर अपना काम कर रहे हैं। मैं उन पर इस तरह के हमलों की निंदा करता हूं।’
कोरोना संक्रमित व्यक्ति से कब तक दूसरे को हो सकता है संक्रमण, जानिए