Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना के बाद अब इस कहर से कांपा अमेरिका, हुई कई लोगों की मौत

दक्षिणी अमेरिका के राज्यों में भयानक तूफान आने के कारण 30 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। यह जानकारी प्रशासन की तरफ से दी गई है।

तूफ़ान से प्रभावित हुए कई इलाके 

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में टेक्सास, आर्कन्सा, लूइसियाना, मिसिसिपी, अलाबामा, जॉर्जिया, दक्षिणी व उत्तरी कैरोलिना और टेनेसी शामिल है।

तूफ़ान ने मचाया कोहराम 

मिसिसिपी आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने सोमवार को कहा कि यहां कम से कम 11 लोग मारे गए हैं, जबकि दक्षिणी कैरोलिना में मरने वालों की संख्या नौ और जॉर्जिया में सात है। इसके अलावा, उत्तरी कैरोलिना, टेनेसी और आर्कान्स में कम से कम एक-एक की मौत होने की पुष्टि हुई है।

तूफान से जान-माल को खूब नुकसान

पावरआउटेज डॉट यूएस के हिसाब से, दस लाख से अधिक घरों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में बिजली गुल हो गई है। इस तूफान से जान-माल को खूब नुकसान पहुंचा है।

अनुपम खेर ने पीएम मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कह दी ये बड़ी बात –

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close