Main Slideराष्ट्रीय

अनुपम खेर ने पीएम मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कह दी ये बड़ी बात –

राष्‍ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के आखिरी दिन 14 अप्रैल, मंगलवार को इस अवधि को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। उपयोगकर्ता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हो गए। प्रधानमंत्री के इस संबोधन की प्रतिक्रियाएं आज सुबह से ही शुरू हो गई थीं।

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर, उपयोगकर्ताओं ने कई तस्वीरें पोस्ट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कोई इसे प्रधानमंत्री के फैसले को बेहतर बता रहा है तो कोई इससे प्रभावित लोगों के लिए चुटकुले ट्वीट कर रहा है।

लॉकडाउन बढ़ने की अवधि को लॉकडाउन 2.0 के नाम से बताया जा रहा है। लॉकडाउन को बढ़ाने के ऐलान के बाद ट्विटर यूजर ने लोगों पर होने वाले प्रभावों के बारे में एक तस्‍वीर का ब्‍यौरा दिया।

क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट किया की जहां 21 दिन लॉकडाउन का पालन किया वहीं कुछ और हफ्ते भी कर लेंगे। उन्‍होंने लिखा, ‘Stay Home Stay Safe’ साथ मिलकर हम इस महामारी से लड़ सकते हैं।’

प्रधानमंत्री के फैसले को देश वासियों के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया। उन्‍होंने कहा, ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में जारी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। यह निर्णय भारतवासियों की स्वास्थ्यरक्षा को ध्यान में रख कर किया गया है। उनकी अपील को ध्यान में रखते हुए हम सबको लॉकडाउन का पालन करते हुए उनकी सात बातों पर हमें उनका साथ देना चाहिए।’ उन्‍होंने एक अन्‍य ट्वीट में लिखा, ‘कोरोना वायरस की महामारी पर विजय पाने के लिए भारत की सामूहिक संकल्प शक्ति अवश्य कामयाब होगी। संकट की इस घड़ी में सारा देश सतर्कता, सुरक्षा, सहयोग एवं वयं राष्ट्रे जागृयाम के भाव के साथ एकजुट खड़ा है। यही हमारी सबसे बड़ी ताक़त है।’

लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के प्रधानमंत्री के फैसले का स्‍वागत करते हुए केंद्रीय वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 20 अप्रैल तक देश के हर कस्बे, थाने, जिले, राज्य में Lock Down को परखने व कोरोना के विस्तार पर कड़ी नजर रखने का निर्णय देश में नये कोरोना हॉटस्पॉट बनने से रोकेगा, तथा इसमें सफलता मिलने से उस क्षेत्र में जरूरी गतिविधियों की अनुमति भी दी जा सकेगी।’

लॉकडाउन

तस्‍लीमा नसरीन बांग्‍ला की लेखिका ने प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के फैसले का स्‍वागत किया है। उन्‍होंने ट्वीट में लिखा कि भारत में लॉकडाउन बढ़ाने का अच्‍छा फैसला है। लॉकडाउन हो या नहींं डायबीटीज, हाइपरटेंशन, फेफड़े या दिल की बीमारी से पीड़ित लोग सेल्‍फ आइसोलेशन में ही रहें जब तक इसके लिए वैक्‍सीन नहीं आ जाती।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट किया ‘अब से थोड़ी ही देर में 10 बजे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश को संबोधित करेंगे, मेरी आप सबसे अपील है कि इस महत्वपूर्ण संबोधन को अवश्य सुनें…’

अभिनेता अनुपम खेर ने भी आज ट्वीट कर कहा, ‘मुझे नहीं लगता हम में से किसी ने भी अपने जीवन काल में कभी भी सुबह के 10 बजने का इतनी बेसब्री से इंतज़ार किया होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या बोलेंगे 99% लोगों को इसका अंदाज़ा है। लेकिन देश के प्रधान सेवक हमें सांत्वना भी देंगे और थोड़ी ऊर्जा भी। ये भी हम सब जानते हैं।

वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा, बुजुर्गों में युवाओं के मुकाबले ज्यादा एंटीबॉडी मौजूद

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close