Main Slideराष्ट्रीय

03 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, पीएम मोदी ने आज देश की जनता से कही ये बात –

पीएम मोदी ने आज देश की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई अहम बिंदुओं की बात कही –

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कही ये ख़ास बातें –

– कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ लड़ाई तेज़ी से आगे बढ़ रही है।

– भारत कोरोना के नुक़सान को काफ़ी हद तक टालने में सफल रहा है।

– लॉकडाउन के बीच लोगों को बहुत परेशानी हुई , मैं सबको नमन करता हूँ।

– बाबा साहब की जयंती पर हमारा ये संकल्प उन्हें सच्ची श्रद्धानजलि है।

– मैं आपकी अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।

– अन्य देशों के मुक़ाबले हम कोरोना से बेहतर लड़ाई कर रहे हैं।

– देश में जिम, मॉल व अन्य जगह बंद किए गए जब कोरोना मरीज़ों की संख्या 100 भी नहीं हुई थी।

– भारत ने ये तेज़ी ना अपनाई होती , तो आज भारत की हालत क्या होती ये सोच कर के ही शरीर के रोएं खड़े हो जाते हैं।

– देश की राज्य सरकारों ने इसमें बहुत ही अच्छा काम किया है और हालत को संभाला भी है।

– भारत में लॉकडाउन 03 मई तक बढ़ाया जाएगा।

– कोरोना को अब हमें नहीं आगे बढ़ने देना है। हमें अब हॉटस्पॉट को चिन्हित कर सतर्कता बरतनी होगी।

– अगले एक सप्ताह में कठोरता और बढ़ाई जाएगी।

– 20 अप्रैल तक क्षेत्रों की कड़ी निगरानी की जाएगी । इस दौरान जो क्षेत्र अच्छा करेंगे, उनके लिए 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में छूट दी जाएगी।

– 20 अप्रैल के बाद ये छूट ग़रीब वर्ग और दैनिक कामकाज से जुड़े लोगों के लिए ज़रूरी है।

– फ़सल कटाई चल रही है और देश में ज़रूरी सामान, राशन की कोई कमी नहीं है।

– भारत में 600 से अधिक अस्पताल कोरोना के उपचार के लिए काम कर रहे हैं।

– पीएम ने अंतिम में सात बातें बताई 

– बुज़ुर्गों का ध्यान रखें।

– घर में बने मास्क पहने।

– घर में गर्म पानी, काढ़ा पियें

– आरोग्य सेतु एप ज़रूर डाउनलोड करें

– ग़रीब की मदद करें

– किसी को नौकरी से न निकालें

– देश के डॉक्टर , पुलिस और जो लोग कोरोना से लड़ रहे हैं उनका आदर करें।

अमेरिका में सामने आ रहे कोरोना के ऐसे केस, जिसने वैज्ञानिकों की उड़ा दी नींद

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close