देश में अब तक हुए 2 लाख 6 हजार 212 कोरोना टेस्ट, 9000 पार मरीज़
ICMR ने कहा है कि कल तक हमने 2 लाख 6 हजार 212 टेस्ट किए। चिंता की कोई बात नहीं है। हम अगले 6 हफ्ते तक आसानी से टेस्ट कर सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये बताया है कि देश में 24 घंटे में कोरोना के 796 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
देश में अभी तक 308 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि 857 मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं। कोरोना के मामलों की संख्या 9000 के पार चली गई है।
रविवार को मुंबई में सबसे अधिक 152 मामले कोरोना के सामने आए, जबकि 24 घंटे में 16 लोगों की मौत हो गई है। वहीं दिल्ली में 44 घंटे 85 मामले सामने आए व 5 लोगों की मौत हुई है।
कनिका कपूर के बाद इस एक्ट्रेस ने कोरोना वायरस से जीती जंग, शेयर की PHOTO
उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक सूबे के 15 जिलों में 146 हॉटस्पॉट चुने गए हैं। इसमें लगभग 9,78,055 लोग रहते हैं। यहां पर बैरिकेडिंग और सैनिटाइजेशन का काम चालू है।