राष्ट्रीयMain Slide
कोरोनाः ओडिशा के बाद पाँच और राज्यों में 30 अप्रैल तक बढ़ सकता है लॉकडाउन
कोरोना वायरस के साथ जंग के दौरान देश में लगे लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी।
इस बैठक में ऐसे संकेत मिले कि 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन की अवधि बढ़ सकती है। इस पर पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के प्रभावों को जानने के लिए आगामी तीन से चार सप्ताह बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।
इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वे अगले दो सप्ताह तक के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के पक्ष में हैं।