Main Slideप्रदेश

सैनिटाइजर को पानी समझकर पी गया अधिकारी, अचानक हुआ ये हाल

कोरोना वायरस भारत में भी तेजी से पांव पसार रहा है। देश में अबतक 7529 कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं जबकि इससे जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 242 हो गई है।

ने शुक्रवार को गलती से पानी की जगह सैनिटाइजर पी लिया जिसके बाद उनकी तबियत खराब हो गई।

पानी समझ पी लिया सैनिटाइजर

घटना अनंतपुर जिले में हुई। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनिल कुमार अपने घर में रखे सैनिटाइजर के दो घूंट लेने के बाद बीमार हो गए, उनके परिजन इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में ले गए। डॉक्टरों ने उनकी जांच की और कहा कि उनकी जान को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि डीएमएचओ को कुछ घंटों में छुट्टी दे दी जाएगी।

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामले 

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के दो और मामलों के सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 365 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि गुरुवार रात नौ बजे के बाद यह दोनों नए मामले अनंतपुरामू जिले में सामने आए।

एक तरफ कोरोना वायरस का प्रकोप, तो वहीं यहां हुई शर्मसार कर देने वाली घटना

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close