आपके आस-पास कहाँ है कोरोना का मरीज़, बताएगा ये ऐप
पूरे देश में फैल चुके कोरोना वायरस से अभी तक 8356 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 273 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इन्हीं सब के बीच में एक ऐसा मोबाइल ऐप आ गया है जिससे कोरोना मरीजों व क्वारंटीन किए गए मरीजों की निगरानी की जा सकेगी।
इस ऐप के माध्यम से प्रशासन को जानकारी भी मिल जाएगी कि संक्रमित मरीज कितनी दूरी पर है। इस ऐप का नाम है आईजीआईएस जीओ लोकेटर। यह एप क्वारंटीन किए गए लोगों और मरीजों के फोन में अपलोड किया जाएगा। यह ऐप स्मार्ट सिटी और जिला प्रशासन ने मिलकर बनाया हैं। यह ऐप में कोरोना से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
देहरादून स्मार्ट सिटी की ओर से जारी एक प्रेस नोट में बताया गया है कि जिला प्रशासन देहरादून कोरोना वायरस हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत यह ऐप विकसित की गई है। इसके माध्यम से कोरोना वायरस की अपडेटेड और विश्वसनीय जानकारी ज्यादा तेजी से मिल सकेगी। इसमें दो एप्लीकेशन होंगे। एक स्मार्ट इंटीग्रेटेड डेश बोर्ड और दूसरा मोबाइल ऐप।
इस ऐप के जरिए जिला प्रशासन कम समय में ब्लॉक व तहसील स्तर में यह जान सकेगा कि कोरोना संदिग्ध उससे कितनी दूरी पर है। इसके साथ ही जनपद में मरीजों की संख्या, सदिग्धों की संख्या, आयु वर्ग, संबंधित अस्पताल व स्थिति भी रियल टाइम मैच करेगी। सूचना समय पर मिलने से बचाव कार्य भी समय पर ही किया जा सकेगा।
कोरोना : न्यूयॉर्क से सामने आई दिल दहला देने वाली तस्वीरें, देखें PHOTOS