कोरोना की दवा समझकर पी गए ये चीज़, 600 लोगों की मौत, 3000 लोग गंभीर रूप से बीमार
कोरोना वायरस रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। यह दिन पर दिन तेजी से फैल रहा है। इस वायरस को लेकर पूरे विश्व में इस समय हड़कंप मचा हुआ है। यह भारत चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ था।
ऐसे में अलग-अलग दावे इस वायरस को रोकने के लिए किए जा चुके हैं लेकिन कौन से दावा सही है कौन से गलत है इस चक्कर में एक देश के 600 लोगों की जान चल गई और 3000 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं।
दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के सरकारी प्रवक्ता घोलम हुसैन इस्माइली ने बताया कि यहां लोगों ने कोरोना वायरस की दवा समझकर नीट अल्कोहल पी लिया, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए।
उनकी मानें तो जहरीले अल्कोहल पीने से होने वाली मौतों का आंकड़ा बहुत ज्यादा है। यह आंकड़ा उन आशंकाओं से भी ज्यादा है। अल्कोहल पीने से बीमार ठीक नहीं होंगे, बल्कि ये जानलेवा हो सकता है।
लॉकडाउन : शराब की होम डिलिवरी को लेकर धड़ाके से हो रही ठगी, हों जाएं सतर्क