उत्तराखंडMain Slideप्रदेश

उत्तराखंड : कोरोना से पीड़ित शख्स ने फांसी लगा खुदकुशी की

एक विक्षिप्त व्यक्ति ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में वार्ड में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस-प्रशासन परेशान था। वीडियोग्राफी के बीच में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाले व्यक्ति को बुखार के बाद छोड़ दिया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट नकारात्मक रही है।

जानकारी के अनुसार, मूल रूप से पीलीभीत के पूरनपुर निवासी 59 वर्षीय तोले शाह 28 मार्च को खटीमा के जामोर निवासी अपनी बेटी से मिलने आए थे। बुखार के पहले ही दिन उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। कोरोना के लक्षण संदिग्ध होने पर तोले शाह को जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर किया गया। यहां, प्रारंभिक जांच के बाद तोले शाह को पहले जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। हल्द्वानी की जीव विज्ञान प्रयोगशाला से रिपोर्ट नकारात्मक आने के बाद, उन्हें तीन दिन पहले उत्तराखंड ग्रामीण विकास संस्थान (यूआईआरडी) में बनाए गए संगरोध वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया।

नम आँखों से दी गई शहीद अमित अणथ्वाल को विदाई

सोमवार रात को जब संगरोध वार्ड में तैनात कर्मचारी खाना देने गया तो तोले शाह का शव वहीं लटका मिला। तोले शाह ने छत पर चादर से एक फंदा बनाया। सूचना पर डीएम नीरज खैरवाल, एसएसपी बरिंदरजीत सिंह, एएसपी देवेंद्र पिंचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी देर रात तक मामले की विस्तृत जांच में लगे हुए थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close