Main Slideतकनीकीराष्ट्रीय

करें मायगव कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट का इस्तेमाल, 2 करोड़ से ज्यादा लोग कर रहें हैं यूज

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार ने मायगव कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट को लॉन्च किया था। जिसे अभी तक 2 करोड़ से अधिक लोगों ने इस्तेमाल कर लिया है। यह जानकारी हैप्टिक ने दी। दरअसल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर काम करने वाले इस चैटबॉट को हैप्टिक ने ही बनाया है। इस कंपनी की 87 फीसदी हिस्सेदारी रिलांयस जियो के पास है।

हेप्टिक ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा है कि इस चैटबॉट को 20 मार्च के दिन लॉन्च किया गया था। अब तक दो करोड़ लोग इसका इस्तेमाल कर चुके हैं। साथ ही कंपनी ने आगे कहा है कि लोग इस चैटबॉट के जरिए कोविड-19 वायरस की सही जानकारी हासिल कर सकेंगे।

आपको बताते हैं कि कैसे आप इस चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं –

 

  • सबसे पहले एक नंबर 9013151515 को अपने मोबाइल में सेव करें।
  • इसके बाद Hi लिखकर व्हाट्सएप मैसेज भेजें।
  • मैसेज भेजने के तुरंत बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें कोरोना के लिए हेल्पलाइन नंबर दिया गया होगा।
  • साथ ही कोरोना को लेकर कई सारे सवालों के जवाब भी आपको मिलेंगे।
  • आपको बस मैसेज में से विकल्प को चुनकर ए, बी, सी और डी में रिप्लाई करना होगा।

लॉकडाउन में गाँव में फंसी ये एक्ट्रेस, हुआ ये हाल – देखें VIDEO

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close