Main Slideराष्ट्रीय

कोरोना से जंग : प्रधानमंत्री ने लोगों को दिलाया याद, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

कोरोना वायरस संकट से निपटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी लोगों को एकत्रित होकर संकल्प लेने का प्रदर्शन करने के लिए 5 अप्रैल रविवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दिया, मोमबत्ती जलाने की बात याद दिलाई है। प्रधानमंत्री ने लोगों को याद दिलाया और ट्वीट किया, ‘रात नौ बजे नौ मिनट ‘।

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को हराने में देश के सभी लोगों को एकत्रित होकर संकल्प का प्रदर्शन करने के लिए 5 अप्रैल रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घरों की सभी बत्तीयां बुझाकर मोमबत्ती, दीये, मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट या टॉर्च जलाए।

कोरोना
फोटो-गूगल

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देशवासियों से कोरोना से पैदा हो रही परेशानी से निपटने के लिए आशा के दीप जलाने का अनुरोध किया है। नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘प्यारे देशवासियों, हम सब एकजुट होकर बहादुरी से कोरोना का मुकाबला कर रहे हैं, इस चुनौती से निपटने में हमें अपने प्रयास को कम नहीं होने देना है। आइए ! हम सब उम्मीद के दीप जलाकर निराशा और शंकाओं को दूर करते रहें और मिलकर काम करने के लिये एकजुट होकर उम्मीद के ज्ञान का प्रकाश करें।’

उन्होंने कहा कि हमें इस महामारी के खिलाफ जारी जंग में चिकित्साकर्मी के प्रति एक साथ होकर यह संदेश देना है कि 130 करोड़ भारतीय, कोरोना से लड़ने और उसके अंधकार को मिटाने के लिये एकजुट हैं।

कोरोना
फोटो-गूगल

एक अन्य ट्वीट में नायडू ने कहा, ‘हम सब, दीप जलाते समय, सभी के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना करें। आप सभी से मेरा यह भी अनुरोध है कि एक दूसरे से सुरक्षित दूरी और सफाई बनाए रखें और कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों के निर्देशों का पालन करें।’

प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘रविवार पांच अप्रैल को कोरोना के संकट को चुनौती देनी है। उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। इस पांच अप्रैल को 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण कराना है। पांच अप्रैल रविवार को मैं रविवार रात को नौ बजे आप सभी के नौ मिनट चाहता हूं। घर की बालकनी में खड़े होकर मोमबत्ती, टॉर्च, दीया या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। उस दिन घर की सभी लाइट बंद कर दें।

चारों तरफ हर व्यक्ति जब एक-एक दिया जलाएगा तो प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा, जिसमें यह उजागर होगा कि हम एक ही मकसद से एकजुट होकर लड़ रहे हैं। उस उजाले में हम संकल्प करें कि हम अकेला नहीं हैं।’

कोरोना
फोटो-गूगल

साथ ही उन्होंने सामाजिक दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री ने अपने वीडियो संदेश में कहा था, ‘साथियों, मेरी एक और प्रार्थना है, कि इस आयोजन के समय किसी को भी,कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है। रास्तों में, गलियों या मोहल्लों में नहीं जाना है, अपने घर के दरवाजे, बालकनी से ही इसे करना है। सामाजिक दूरी की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है। सामाजिक दूरी को किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है।’

Corona Update : लक्षण न दिखने के बावजूद भी हो सकता है कोरोना संक्रमण का खतरा

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close