कोरोना का कहर : यहाँ लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले को दी जाएगी मौत
चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में अपना कोहराम मचा रहा है। इस जानलेवा वायरस से अब हर दिन हजारों की संख्या में लोगों की जान जा रही है।
लॉकडाउन को लेकर एक विवादित बयान
फिलहाल इस वायरस की कोई दवा इजाद नहीं हो सकी है, इसलिए सभी देश लॉकडाउन का सहारा ले रहे हैं। इस बीच फिलीपींस के राष्ट्रपति ने लॉकडाउन को लेकर एक विवादित बयान दिया है।
लॉकडाउन का पालन न करने वाले को तुरंत गोली मारने का आदेश
राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने अपनी सरकार, पुलिस और प्रशासन से कहा है कि जो भी कोरोना वायरस के लिए लगाए गए लॉकडाउन का पालन न करे। कोई दिक्कत पैदा करे तो उसे तुरंत गोली मार दो।
फिलीपींस में भी कोरोना ने तेजी से अपने पांव पसारे
बता दें कि फिलीपींस में भी कोरोना ने तेजी से अपने पांव पसारे हैं। अबतक यहां 2311 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। जबकि इससे 96 लोगों की मौत हो चुकी है। 12 मार्च के आसपास राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने भी कोरोना वायरस की जांच कराई थी। वह निगेटिव निकले।
अद्भुत : इस जगह जाने से काँपा कोरोना, जादुई हवा और पानी का है असर