Main Slide

Ramnavmi 2020 : इन मंत्रों का जाप करने से मिलेगी आर्थिक उन्‍नति

चैत्र मास की नवमी के दिन अयोध्या के राजा दशरथ के पुत्र श्री राम का जन्म हुआ था। इसलिए इसे ‘राम नवमी’  कहा जाता है। अतः भक्त लोग इस नवमी तिथि को श्री राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं। ज्‍योतिषियों के मुताबिक इस बार की ‘रामनवमी’ पर विशेष पुण्य की वर्षा होगी।

आइए बताते हैं कि कैसे आप लोग इस ‘राम नवमी’ का अधिक से अधिक लाभ ले पाएंगे…

सभी बाधाओं को दूर करने के लिए

इस रामनवमी पर तारक मंत्र यानि राम नाम की 5 माला करने से अपने मनोरथ सिद्ध होंगे। श्रीराम की फोटो रखकर विधिवत पूजन करें और ”ऊॅं रामभद्राय नमः” मंत्र की कम से कम 4 माला का जाप करने से आपके कार्यो में आने वाली समस्त बाधायें दूर होगी।

कोरोना ने ले ली 42 दिन के बच्चे की जान, वायरस से जान गंवाने वाला सबसे छोटा शख्स

आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए

”ऊं जानकी वल्लभाय स्वाहा” मन्त्र की 10 माला का जाप करने से मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है। रामनवमी के दिन ” ऊं नमो भगवते रामचन्द्राय” मन्त्र की कम से कम 5 माला का जाप करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। मुकदमों में जीत होती है। इस दिन ” ऊॅं रामाय धनुष्पाणये स्वाहा” मंत्र की 7 माला जाप करने से शत्रुओं का नाश होता है और कोर्ट में चल रहे मुकदमों में विजय प्राप्त होती है। इसके अलावा रामनवमी के दिन रामरक्षा स्त्रोत का विधिवत पाठ करने से श्रीराम आपके मान-सम्मान और शत्रुओं से आपकी रक्षा करते है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close