कोरोना : चीन ने ना उठया होता ये कदम तो हो जाती 7 लाख लोगों की मौत
चीन से ही फै़ले कोरोना वायरस ने इस समय पूरे विश्व में कहर मचा रखा है। बहुत लोगों की जान इस वायरस ने ले ली है जबकि अभी भी काफी हद तक लोग इससे संक्रमित हैं।
लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक जब वुहान में कोरोना का पहला मामला सामने आया था तब चीन ने तत्काल सुरक्षा बरतते हुए वहां सख्ती से क्वारंटाइन लागू किया और बाहर से लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी थी। अगर चीन ऐसा ना करती तो शायद लाखों की या करोड़ों की जान भी जा सकती थी।
कोरोना से बचाव का एक ही उपाय है कि लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जाए और उनके आने-जाने पर पूरी तरीके से रोक लगा दी जाए। जिन देशों ने इसमें ढिलाई बरती, आज वहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और मौतों का आंकड़ा भी चीन से ज्यादा है।
वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि चीन में कोरोना से होने वाली मौतों का असली आंकड़ा सामने नहीं आ पाया है। चीन के आंकड़ों की माने तो अभी तक 3312 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन वहां के कुछ एक्टिविस्ट्स की माने तो वहां पर हर रोज 500 लोगों को फ्यूनरल के लिए ले जाया जाता है। उन लोगों की मानें तो अभी तक चीन में कुल 42000 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना ने ले ली 42 दिन के बच्चे की जान, वायरस से जान गंवाने वाला सबसे छोटा शख्स