चीन के वुहान में मचा हड़कप, फिर से जागा कोरोना वायरस
चीन के वुहान शहर से पूरी दुनिया में फैला कोरोना वायरस अब एक बार फिर अपने ही घर पहुंच गया है। हुबेई प्रांत के वुहान में एक बार फिर कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
कोरोना पॉजिटिव
हैरानी की बात ये है कि इस बार यह वायरस चीन के किसी शहर से नहीं बल्कि दूसरे देश से आया है। जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड से आए एक युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
युवक चीन का ही नागरिक
युवक चीन का ही नागरिक है और इंग्लैंड में पढ़ाई करता है। छात्र का नाम झोऊ बताया जा रहा है। दरअसल, 16 साल के झोऊ का इंग्लैंड में कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था जिसके बाद उसे अपने देश जाने की अनुमति मिल गई।
चीन की सरकार सतर्क
लेकिन यह आते ही उसका रिजल्ट पॉजिटिव आ गया। बता दें कि वुहान में पिछले 10 दिनों में सिर्फ एक ही कोरोना वायरस का मामला सामने आया था। लेकिन अब इस छात्र के जाने से चीन की सरकार सतर्क हो गई है।
जबकि उसके अंदर नहीं दिख रहे थे कोई लक्षण
वुहान के स्थानीय चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि यह झोउ वुहान का पहला इंपोर्टेड केस है। यानी पहला केस जो विदेश से संक्रमित होकर वुहान आया हो। जबकि उसके अंदर कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे।
बड़ी खबर : अमेरिकी वैज्ञानिक का बड़ा दावा, मिली कोरोना की दवा