Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

हॉस्पिटल शिप ‘द कंफर्ट’ अब कोरोना से जंग लड़ने के लिए तैयार, पढ़ें पूरी खबर

पूरे विश्व में कोरोना वायरस का असर तेजी से फैल रहा है। हर रोज इसके नए मामले सामने आ रहे हैं। सारे देशों की सरकार अपने-अपने अपने हिसाब से इस वायरस को रोकने के लिए परिश्रम कर रही है। चीन में अब पहले से काफी सुधार है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिका में अभी तक 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना
फोटो-गूगल

वहीं न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अमेरिकी नौ सेना का एक हॉस्पिटल शिप ‘द कंफर्ट’ न्यूयॉर्क भेजा गया है। यह शिप वर्जिनिया के नॉरफॉल्क नेवी बेस से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुआ। इस शिप को न्यूयॉर्क तक पहुंचने में आठ दिन का समय लगेगा। इस शिप में 12 कमरे ऐसे हैं जो आधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों से पूरी तरह लैस हैं। इसके साथ ही इस शिप में एक हजार से अधिक बिस्तरों की व्यवस्था है।

न्यूयॉर्क के मेयर ने बताया, ‘इसका मतलब ये है कि बहुत जल्दी ही मदद आने वाली है और उसके बाद हम लोगों की जिंदगियों को बचाने का काम कर सकेंगे।’ यह शिप कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज नहीं करेगा बल्कि इसका इस्तेमाल उन लोगों के इलाज के लिए किया जाएगा जो कोरोना वायरस से नहीं लेकिन किसी और बीमारी से जूझ रहे हैं।

दर्दनाक : लॉकडाउन में पुलिस वाला निभाता रहा फ़र्ज, बेटी की अस्पताल में मौत

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close