क्या बढ़ सकती है लॉकडाउन की अवधि, चर्चाओं का बाजार गर्म
देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसको लेकर हर देशवासी चिंता में हैं। कोरोना वायरस के मामले न बढ़ें इसके लिए एक दिन के लिए जनता कर्फ्यू लगाया। उसके बाद 21 दिनों यानी 14 अप्रैल तक के लिए देश में लॉकडाउन कर दिया गया।
लॉकडाउन के दौरान कई लोग पलायन करने पर मजबूर
लॉकडाउन के दौरान कई लोग पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं। इस बीच मीडिया में ख़बरें आ रही हैं कि 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है। कई जगह तो ये भी दावा किया जा रहा है कि सरकार लॉकडाउन को जून तक करने पर विचार कर रही है।
लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का प्लान
हालाँकि सरकार ने साफ़ कर दिया है कि 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ाने का प्लान नहीं है। कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गाबा ने कहा कि जिस तरह की रिपोर्ट सामने आ रही है उसे देखकर मैं हैरान हूं। जगह-जगह चर्चाएं हो रही है कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट कर दूं कि लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का कोई प्लान नहीं है।
लॉकडाउन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म
कैबिनेट सेक्रेटरी के इस ऐलान से लोगों को जरूर राहत मिलेगी। क्योंकि, इन दिनों लॉकडाउन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कई रिपोर्ट और मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि देश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाएगी।
कोरोना से लड़ने के लिए उत्तराखंड सरकार की तैयारी तेज, किया ये काम