बड़ी खबर : इस देश का प्रधानमंत्री आया कोरोना की चपेट में
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद बोरिस जॉनसन ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
खतरनाक वायरस शाही महल तक पहुंचा
इससे पहले यह खतरनाक वायरस शाही महल तक पहुंच गया था। कोविड-19 टेस्ट में ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस चार्ल्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके अलावा बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी ब्रिटेन से लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।
कनिका का इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा
फिलहाल कनिका का इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा है। गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर से निकलकर यह वायरस अब पूरी दुनिया में फैल चुका है।
इटली में चौथे चरण पर कोरोना
चीन में 3 हजार से ज्यादा लोगों की जान लेने के बाद कोरोना वायरस अब इटली और अमेरिका में कहर बरपा रहा है। इटली में यह चौथे चरण में पहुंच चुका है।
अमेरिका में अब तक 85 हजार से ज्यादा लोग इससे इफेक्टेड
हर रोज इससे संक्रमित 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है, वहीं संक्रमितों की संख्या में अमेरिका ने इटली को भी पीछे छोड़ दिया है। अमेरिका में अब तक 85 हजार से ज्यादा लोग इससे इफेक्टेड पाए गए हैं।
लॉकडाउन के बीच दर्शकों के लिए फिर से शुरू होगा रामायण शो, जानिए कहां और कब देखें