कोरोना : पूरी दुनिया से डरा देने वाले आंकड़े आए सामने, रहें सतर्क
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कुछ दिन पहले यह आशंका जताई थी कि अमेरिका दुनिया में कोरोना वायरस का नया वैश्विक केंद्र बन सकता है। और ये भविष्यवाणी गुरुवार को सही साबित हो गई। अमेरिका ने इस मामले में चीन को पीछे छोड़कर सबसे ज़्यादा संक्रमण वाला नया देश बन गया है।
दरअसल पिछले कुछ दिनों में चीन ने काफी हद तक इस वायरस पर क़ाबू पा लिया है, लेकिन कुछ देश जैसे इटली, अमेरिका सहित यूरोप के कई देशों में हालात बेकाबू है।
ईरान में भी इस वायरस पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है। दुनिया में तीन देश ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हज़ार से भी ज़्यादा हैं। ईरान और फ्रांस में ये आंकड़ा जल्द ही 30 हज़ार को छूने वाला है।
कोरोना से संक्रमित टॉप-10 देश
इन 10 देशों के अलावा बाक़ी जगह आंकड़े फ़िलहाल 10 हज़ार से कम है
Chart
90000 अमेरिका
80000 चीन
70000 इटली
60000 स्पेन
50000 जर्मनी
40000 फ्रांस
30000 ईरान
20000 ब्रिटेन
10000 स्विटज़रलैंड
ब्रिटेन और स्विटजरलैंड में संक्रमितों की तादाद 12000 के क़रीब पहुंच गई है। वहीं, दक्षिण कोरिया में भी 10 हज़ार के आस-पास मरीज पाए गए हैं।
कोरोना : सेल्फ आइसोलेशन के डर ने जकड़ा , 19 साल की लड़की ने की आत्महत्या