कोरोना इफ़ेक्ट : ‘वर्क फ्रॉम होम’ करने वालों के लिए बड़ी खबर, डाटा लीक का खतरा
अगर आप कोरोना वायरस के कहर या किसी भी कारण से घर में ‘वर्क फ्रॉम होम’ कर रहे हैं और अगर अब एलेक्सा या उसी के जैसे कोई सामान का यूज़ कर रहे हैं तो सतर्क हो जाइए क्योंकि आपकी सारी जानकारी ली हो रही है।
निजी जानकारी लीक होने का भी खतरा
जी हां आपने सही सुना। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कारोबारियों और वकीलों को सलाह दी गई है कि बिजनेस कॉल या गोपनीय मामलों पर चर्चा के दौरान इन डिवाइसेज को बंद कर दें, नहीं तो आपकी बातें रिकॉर्ड हो सकती हैं। साथ ही इससे आपकी निजी जानकारी लीक होने का भी खतरा भी बना रहता है।
इन डिवाइसेज को बंद करने की सलाह
दरअसल, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट की माने तो, विशेषज्ञों ने कारोबारियों और वकीलों को गोपनीय मामलों पर चर्चा करने या बिजनेस कॉल रिसीव करने से पहले इन डिवाइसेज को बंद करने की सलाह दी है। वहीं, दूसरी तरफ एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एलेक्सा और गूगल के स्मार्ट स्पीकर अपने आप शुरू हो जाते हैं और एक दिन में कम-से-कम 19 बार यूजर्स की बातें रिकॉर्ड करते हैं।
इस कंपनी में काम करने वाला हर आदमी कमाता है 50 लाख रुपए सालाना