21daylockdown : देवभूमि में ज़रूरी सामानों की कीमतें छूने लगी आसमान
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां लॉकडाउन के कारण लक्सर में जरूरी सामान की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। दुकानदार हो ग्राहक या फिर प्रशासन सभी इससे परेशान हो रहे हैं।
वहीं दुकानदारों का कहना है कि पीछे से सप्लाई न आ पाने के कारण सामान में कमी आ रही है, जिससे आम ग्राहक को परेशान होना पड़ रहा है। पहले से आया हुआ सामान खत्म हो चुका है आने वाले समय में रोजमर्रा के सामान की कमी आ सकती है।
CORONA : लॉकडाउन के वक्त शहर में फंस चुके लोगों का नया बसेरा बना होटल शिखर
दुकानदारों का कहना है कि जो सामान हम लोगों के पास था उसमें से ज्यादातर सामान खत्म हो चुका है, पीछे सेसामान की सप्लाई नहीं हो रही है, जिसके कारण सामान की कमी आने के आसार पैदा हो गए हैं। सप्लाई को लेकर हमने लक्सर उप जिलाधिकारी से मुलाकात की है, जो सामान पीछे से आ रहा है वो भी दुगनी कीमतों पर मुहैया कराया जा रहा है, जिसके कारण सामान की कीमतें बढ़ रही हैं।