कोरोना इफ़ेक्ट : खानों की डिलीवरी और उत्पादों को जल्द शुरू करेगा फ्लिपकार्ट व अमेजॉन
फ्लिपकार्ट जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए खाने के सामान तथा उत्पादों के लिए घर-घर जाकर उनको खाना देने की मुहिम शुरू करने वाला है।
यह मुहिम केंद्र और राज्य सरकार से आश्वासन मिलने के बाद जरूरी उत्पादों की डिलीवरी जल्द शुरू कर देगी।
कंपनी के मुताबिक, जरूरी उत्पादों को जल्द-से-जल्द ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा। वहीं, अमेजन अब भी महत्वपूर्ण उत्पादों की डिलीवरी कर रही है। फिलहाल, दोनों कंपनियों का पूर्ण डिलीवरी सिस्टम अब भी पूरी तरह से बंद है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण दोनों ई-कॉमर्स कंपनियों ने ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर अपनी सेवाएं बुधवार को अस्थाई रूप से बंद की थी।
अब लोगों को इस कोरोना वायरस की वजह से ज्यादा परेशानी नहीं होगी। सरकार ने यह ऐलान पहले ही कर दिया था कि जो भी उत्पाद खाने की चीजें उनको चाहिए वह उनको घर में आकर मिलेगी कृपया करके कोई भी इस महामारी में अपने अपने घरों से बाहर ना निकले।
बिना लॉकडाउन और कर्फ्यू के इस देश ने कोरोना वायरस पर लगाई रोक