एक तरफ कोरोना से पूरी दुनिया में कोहराम तो वहीँ रूस में आया ज़ोरदार भूकंप
रूस में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 658 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच रूस में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएफपी ने अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के हवाले से जानकारी दी है कि बुधवार को रूस के कुरील द्वीप समूह में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया है।
भूकंप के खतरे का विश्लेषण
यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र 59 किलोमीटर (37 मील) की गहराई पर मिला है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा है कि फिलहाल इस भूकंप के खतरे का विश्लेषण किया जा रहा है। रूस के कुरील द्वीप समूह के उत्तरी हिस्से में रहने वाले निवासियों को तट पर 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का खतरा बना हुआ है, लेकिन आपातकालीन सेवाओं ने छोटी लहरें और कोई हताहत या क्षति नहीं होने की सूचना दी।
अमेरिका के कुछ तटीय क्षेत्रों में समुद्र के स्तर में गैर-हानिकारक परिवर्तन
अमेरिकी प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि देश के पश्चिमी तट, अलास्का और कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया ने भूकंप से किसी भी सुनामी के खतरे का सामना नहीं किया। एजेंसी ने कहा कि अमेरिका के कुछ तटीय क्षेत्रों में समुद्र के स्तर में गैर-हानिकारक परिवर्तन हो सकते हैं।
डब्लूएचओ की सलाह पर महा-परीक्षण शुरू, अब कोरोना का होगा खात्मा