पिला दिया डिटॉल जिससे ना हो कोरोना का संक्रमण, मौके पर 59 की मौत
कोरोना वायरस को लेकर दक्षिण अफ्रीका से एक ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनकर दंग रह जाएंगे आप। जहां एक चर्च के पादरी ने लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए दवा के नाम पर डिटॉल पिला दिया। इससे लोगों की हालात बिगड़ गई। फिर कुछ ही देर में 59 लोगों चली गई। वहीं पांच का इलाज चल रहा है।
मौजूद लोगों को पिला दिया डिटॉल
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में स्थित एक चर्च में रुफस फला पादरी है। उसने कथित तौर पर चर्च की सेवा करने के उद्देश्य से वहां मौजूद लोगों को डिटॉल पिला दिया। उसने बताया कि यह ऐसी दवा कोरोना वायरस को खत्म कर देगी।
दवा के पीने से कभी नहीं होगा कोरोना
इतना ही नहीं उसने दावा किया कि इस दवा के पीने से कभी कोरोना नहीं होगा। इस पर लोगों को विश्वास जताकर पादरी ने सभी लोगों को डिटॉल पिला दिया। जिसके कारण 59 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। इसका पता लगते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
NASA : कोरोना से भी बड़ा खतरा कर रहा इंतज़ार, इस ओर भी ध्यान देना ज़रूरी