Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय
कोरोना : पाकिस्तान की स्थिति बेहद खराब, डॉक्टर और नर्स के शेयर किए फोटो
कोरोना वायरस की वजह से पाकिस्तान की स्थिति बहुत खराब है लेकिन वहां भी मानवता की सेवा के लिए डॉक्टर और नर्स, चेहरे पर मास्क लगाकर कई घंटों तक काम कर रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान की एक सांसद ने कुछ फोटो ट्विटर पर शेयर किए जिनमें चेहरे से मास्क हटने के बाद डॉक्टर्स के चेहरे पर निशान रह गए। हालांकि फोटो में यह सही तरीके से नहीं बताया गया कि यह फोटो पाकिस्तान के हैं या कहीं और के हैं।
Scars for humanity in the line of duty! 💓👏👏
#StayHomeSaveLives#LockdownNow pic.twitter.com/M65mlpfi4V— Naz Baloch (@NazBaloch_) March 23, 2020
आपको बता दें पाकिस्तानी सांसद नाज बलोच ने डॉक्टरों और नर्सों का हौंसला बढ़ाने के लिए अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐसे फोटो शेयर किए हैं जिन्हें देखकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। फोटो में दिखाया गया है कि एक नर्स कोरोना के मरीजों के बीच काम करती है तो चेहरे पर मास्क लगाए होती है। वे इन मास्कों को काफी लम्बे समय से लगाए रहती हैं। नर्स के चेहरे से मास्क हटाने पर उसके चेहरे की हालत देखकर लोगों की संवेदनाएं जाग गईं। मास्क इतने लम्बे समय के लिए लगाया गया है कि चेहरे पर मास्क की वजह से गहरे निशान बन चुके थे।