उत्तराखंडMain Slide
देखिये कैसा चल रहा है उत्तराखंड में जनता कर्फ्यू
कोरोना वायरस पर रोक लगाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से जो मुहिम 22 मार्च 2020 को चलाई गई है उसके लिए पूरा देश उनका साथ दे रहा है। देशभर में आज सुबह से ही ‘जनता कर्फ्यू’ लागू कर दिया गया है। पूरी दुनिया में जो रास्ता जो गलियां हमेशा भरा सा रहता था वहीं आज देश के हर जगह सुनसान सा पड़ा हुआ है।
यही हाल उत्तराखंड के कई जगहों में देखने को मिला। जैसे देहरादून में सबसे ज्यादा व्यस्त इलाका माना जाने वाला घंटाघर क्षेत्र आज सूना पड़ा है। प्रेमनगर बाजार, पलटन बाजार से लेकर कई जगह सड़कें खाली हैं।
डोईवाला का मुख्यचौक जहां दिनभर वाहनों की कतार लगी रहती है वहां आज सड़क सुनसान है।
हरिद्वार में मोती बाजार से लेकर ज्वालापुर और लक्सर तक जनता कर्फ़्यू का असर दिख रहा है।