Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराष्ट्रीय

रामलला की मूर्ति की पुनर्स्थापना पर कोरोना बना बाधा

जहां एक तरफ कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया पर कहर बरपा रहा है। वहीँ दूसरी तरफ कोरोना के खिलाफ जंग और सरकार की एडवाइजरियों का असर अब रामलला की मूर्ति की स्थापना के कार्यक्रमों पर भी दिखने लगा है।

राममंदिर निर्माण के लिए बनी समिति ने ये ऐलान किया है कि 25 मार्च को गुड़ी पर्व की सुबह रामलला का पहला दर्शन नई जगह पर किया जा सकेगा। मार्च 21 से 24 तक सिर्फ पूजा ही तो करनी है और रामलाल की मूर्ति को एक स्थान से हटा कर नए स्थान पर स्थापित करना है। इस दौरान ज्यादा भीड़ भाड़ की जरुरत नहीं है। इसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, अयोध्या के सांसद, विधायक, मेयर, 6 समिति के ट्रस्टी, फैजाबाद के आईजी और एसपी के साथ साथ सुरक्षा में लगे कुछ जवान उपस्थित रहेंगे। एक से डेढ दर्जन लोग रामलला की पुनर्स्थापना में शामिल होंगे।

लेकिन कोरोना को लेकर ट्रस्ट आशंकित जरुर नजर आने लगा है। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य चंपत राय ने इशारों में ही ये कह दिया कहा कि उन्हें जन मानस का और सरकार की एडवाइजरी का भी बेहद ध्यान रखना है। इसलिए अगर कोरोना की मार रही तो भूमि पूजन की तारिखें थोड़ी इधर उधर भी हो सकती हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close