Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने बीजेपी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने बुधवार को बीजेपी सरकार के ऊपर यह आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से देश के नागरिकों के कॉल रिकॉर्ड मांगे हैं जो सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उल्लंघन और निजता के अधिकार पर हमला है।

उन्होंने यह सवाल उठाया कि आखिर किस कानून के तहत सरकार ने यह कदम उठाया है?

मनीष ने मीडिया में आई कुछ खबरों का हवाला देते हुए कहा कि आज जो खबरें सामने आई हैं उनसे यह साफ होता है कि एक हमले को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। सरकार ने सारे नागरिकों के कुछ चुनिंदा दिनों के कॉल रिकॉर्ड मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से मांगे हैं।

उन्होंने सरकार से यह सवाल किया है कि हम सरकार से यह पूछना चाहते हैं कि इसका औचित्य क्या है?

कांग्रेस ने दावा किया कि 2013 में संप्रग सरकार ने संबंधित कानून को चुस्त-दुरुस्त किया था। भाजपा सरकार सारे नियमों का उल्लंघन करते हुए नागरिकों के अधिकारों पर हमले कर रही है।

उनकी मांग है कि जो खुलासा हुआ है वह बहुत ही संवेदनशील विषय है। हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि किस कानून के तहत सारे नागरिकों के कॉल रिकॉर्ड मांग सकती है? तिवारी ने लोकसभा में भी यह मामला उठाया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close