कोरोना का कहर : इस खिलाड़ी की वजह से रद्द हो गया पीएसएल
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का पांचवां सीजन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया है। इस बीच एक चौंकाने वाली खबर आ रही है, जिसके मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेटर एलेक्स हेल्स में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण देखे गए थे और इसके चलते ही टूर्नामेंट को आखिरी चरण से पहले स्थगित किया गया।
पीएसएल के दोनों सेमीफाइनल मैच आज (17 मार्च) को खेले जाने थे, जबकि 18 मार्च को फाइनल मैच खेला जाना था। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर रमीज राजा का मानना है कि पीएसएल को टालने का फैसला इसलिए किया गया है क्योंकि इस लीग में भाग ले रही फ्रेंचाइजी कराची किंग्स का एक खिलाड़ी में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण थे।
पाकिस्तान की एक वेबसाइट की माने तो कराची किंग्स के सलामी बल्लेबाज हेल्स में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण थे और आयोजकों को लगा कि यह संक्रमण कहीं दूसरे खिलाड़ियों में न फैले इसलिए पीएसल के पांचवें सीजन के प्लेऑफ मुकाबलों को स्थगित करना ही सही फैसला होगा।
रमीज ने कहा कि इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने वाले सलामी बल्लेबाज हेल्स पीएसएल में कराची किंग्स से खेलते हैं और वो शायद कोरोना वायरस से संक्रमित थे। खबरों की मानें तो हेल्स दो दिन पहले ही पीएसएल लीग को छोड़कर लंदन रवाना हो चुके हैं, जहां उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।