Main Slideउत्तराखंड
कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड बस सर्विस ने शुरू की एक नई पहल
कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड बस सर्विस ने एक नई पहल लागू की है। देश में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए परिवहन विभाग ने सभी बसों को सेनेटाइज करने और बसों में सफाई व्यवस्था करने को कहा गया है। इसके अलावा राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए कई अन्य कदम उठाने का भी निर्णय लिया गया है।
हाल ही में हुई बैठक में राज्य के प्रमुख अस्पतालों में सेनेटाइजर लगाने का भी निर्णय लिया गया। वहीँ दूसरी ओर सोमवार को कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना और भाजपा विधायक खजान दास दून अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलने पहुंच गए। इसके बाद प्रशासन ने धस्माना को 14 दिन घर में ही कोरंटाइन में रहने को कहा है।
– राहुल जॉय