मरी हुई बहन के साथ दो दिन तक कमरे में बंद था ये युवक, दिखाया VIDEO
कोरोना वायरस की वजह से देश विदेश में कई लोगों का जीना बेहाल हो गया है। कई लोग इसकी चपेट में भी आ चुके हैं। इन्ही सब के बीच में इटली में भी कोराना वायरस के असर ने भयानक रूप ले लिया है। रिपोर्ट्स की माने तो शुक्रवार तक इस बीमारी की वजह से 250 लोगों ने दम तोड़ दिया है और इस देश में अब तक 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
इटली में कई लोग कोरोना से जूझ रहे हैं। इटली में रहने वाले लूका फ्रेंजी नाम एक शख्स ने सोशल मीडिया में अपील करते हुए कहा है कि उसकी बहन की इस वायरस की वजह से मौत हो चुकी है और वह दो दिन से उसके शव के साथ घर पर है। उसने लिखा,’ उसकी बहन की मौत हो चुकी है।
Aiuto le istituzioni mi hanno abbandonato
Luca Franzese ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಬುಧವಾರ, ಮಾರ್ಚ್ 11, 2020
मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करूं। मैं उसका अंतिम संस्कार नहीं कर सकता हूँ क्योंकि मुझे अकेला छोड़ दिया गया है’। वीडियो में पीछे बिस्तर पर पड़े हुए उसके बहन का शव भी दिखाई दे रहा है। माना जा रहा है कि वहां के प्रशासन ने लूका के परिवार को आइसोलेशन पर रखा है क्योंकि हो सकता है परिवार के अन्य सदस्य भी इस बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं। वहीँ अधिकारियों ने लूका की बहन का अंतिम संस्कार कराने में मदद की है।