भारत में इस घर पर टूटा कोरोना का कहर, पांच लोगों को बना डाला शिकार
कोरोना वायरस के भारत में कुल 34 मामले सामने आए थे, ताज़ा खबरों के मुताबिक केरल से भी एक ही परिवार के 5 लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके साथ ही भारत में मरीजों की कुल संख्या 39 पहुंच गई है ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये परिवार कुछ दिन पहले ही इटली से वापस लौटा था, जहां पर इस समय इस वायरस से प्रभावितों की संख्या अच्छी-खासी पहुंच गई है।
केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने एयरपोर्ट पर अपनी यात्रा का विवरण नहीं दिया था, जिसकी वजह से इनकी जांच नहीं हो पाई। जिन पांच लोगों की जांच रिपोर्ट आई है उनमें एक बच्चा भी है ।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री की माने तो, ये बच्चा और उसके माता पिता हाल ही में इटली गए थे। वापस आने के बाद वह कुछ रिश्तेदारों से भी मिले हैं। वो रिश्तेदार ही अस्पताल पहुंचे थे,जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद उनको अस्पताल में अलग भर्ती किया गया। बाद में पीड़ित परिवार को भी अस्पताल में अलग रखा गया है।