महिला की बात सुनकर पीएम मोदी की नम हो गई आंखे, बहुत मुश्किल से किया कंट्रोल
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जनऔषधि दिवस (Janaushadhi Diwas) के मौके पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जनऔषधि केंद्रों (Janaushadhi Kendras) से बात की।
इस दौरान एक महिला से बात करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए। महिला का नाम दीपा शाह है। दीपा लकवा की मरीज हैं। पीएम मोदी से बात करते हुए दीपा ने कहा कि उन्होंने भगवान को तो नहीं देखा है लेकिन नरेंद्र मोदी को देखा है।
देखें, जब जनऔषधि दिवस पर उत्तराखंड की महिला दीपा शाह से बात करते हुए रोने लगे पीएम @narendramodi https://t.co/hdtWOiUvqa pic.twitter.com/qfUvxys5FM
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) March 7, 2020
इस बाद दीपा रोने लगी। उन्हें को देखकर पीएम मोदी की भी आंखे नम हो गईं। दीपा ने पीएम मोदी को बताया कि पहले दवा खरीदने में उनके 5000 रुपये खर्च हो जाते थे।
लेकिन जबसे उन्होंने जन औषधि से दवाएं लेनी शुरू की, उनकी दवाओं का खर्चा 1500 हो गया। दीपा ने पीएम मोदी को बताया कि बचे हुए पैसे से वह घर चलाती हैं और फल खरीदती है।