बद्रीनाथ हाईवे की ओर जाने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर
तोता घाटी में चट्टानों की कटिंग के लिए बद्रीनाथ हाईवे पर पन्द्रह दिन के लिए यातायात पूरी तरह बंद किया जा सकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने हाईवे बंद करने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति मांगी है।
सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की ओर से ऑल वेदर रोड निर्माण की निगरानी को गठित टीम के लीडर जेके तिवारी ने बताया कि चट्टानों की कटिंग के लिए पहले हाईवे पर रात आठ से सुबह पांच बजे तक यातायात पूरी तरह बंद करने की इजाजत मांगी गई थी। अब यातायात का दबाव बढ़ने और चट्टानों से जोखिम को देखते हुए टिहरी जिला प्रशासन से बद्रीनाथ हाईवे को पंद्रह दिन तक पूरी तरह बंद करने की इजाजत मांगी गई है।
उन्होंने बोला है कि यातायात बंद रहने की अवधि में ऋषिकेश के लिए देवप्रयाग से छोटे वाहन गजा-खाड़ी होते और भारी वाहन मलेथा-टिहरी होते भेजे जाएंगे। वाहनों को देवप्रयाग और तपोवन ऋषिकेश से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी।