अब ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों की खैर नहीं, ई-चालान मशीन का हुआ शुभारम्भ
देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ई-चालान का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री द्वारा ट्रैफिक पुलिस की एप्प का भी उद्घाटन किया गया। अब चालान और भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा। आम जनता पुलिस के लिए आँख बनेगी। अब नियमों को तोड़ने वालों का एक क्लिक पर ऑनलाइन चालान किया जायेगा।
यदि अब आप भी नियमों को तोड़ने का शौख रखते हैं तो अब आपको सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि अगर आम जनता नियम तोड़ने वालों की तस्वीर या वीडियो ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजती है तो आपका चालान कट जाएगा।
ये चालान आपके घर डाक के माध्यम से भेजा जाएगा। इसके साथ ही ई चालान मशीन की हेल्प से न केवल ऑनलाइन चालान किया जाएगा। बल्कि आप चालान का भुगतान भी मौके पर ही अपने एटीएम कार्ड द्वारा कर सकते हैं।
वहीँ इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा 11 इंटरसेप्टर और 8 गाड़ी उठाने वाली क्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। ताकि प्रदेश भर में इन गाड़ियों की हेल्प से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाया जा सके।