उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन के साथ टला एक बड़ा हादसा
उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन कल एक बहुत बड़े हादसे के शिकार होते होते बहुत बचे। रमेश रंगनाथन देवप्रयाग संगम पर गिरते-गिरते बचे। चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन को सीओ नरेंद्र नगर प्रमोद शाह ने अपनी सूझबूझ से गिरते गिरते बचाया। वरना एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन देवप्रयाग में रघुनाथ मंदिर दर्शन करने गए थे। उसके बाद उन्होंने संगम पर जाकर दर्शन करने की इच्छा व्यक्त की। सीओ प्रमोद शाह ने बताया कि वहां इन दिनों बरसात की वजह से काफी चिकनाहट थी। उन्होंने उनको मना भी किया, लेकिन उनके इच्छा जाहिर करने पर पूरी सतर्कता के साथ उनके पीछे ही खड़े रहे।
जैसे ही चीफ जस्टिस आगे बढ़े। काइ पर उनका पैर फिसल गया। उनके पीछे खड़े सीओ प्रमोद शाह ने उनको सहारा दिया। चीफ जस्टिस ने भी घाट पर लगी लोहे की चेन को पकड़कर खुद को संभाला। सीओ ने पहले ही सतर्कता बरत ली और सूझबूझ से चीफ जस्टिस को गिरने से संभाल लिया।