भारतीय महिला खिलाड़ियों का जलवा बरक़रार, लगातार जीते चार मैच
भारत ने आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए मैच में शनिवार को श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। भारत ने इस टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत हासिल कर ली है।
भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुँच चुका है। भारत ने श्रीलंका को हराकर अपने ग्रुप के सभी मैच पर जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी जगह पक्की कर ली है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ग्रुप मैचों में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हरा कर 2020 टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अब तक हारी नहीं है।
इस मुकाबले में भारत ने पहले श्रीलंका को 9 विकेट पर 113 रनों के मामूली स्कोर पर रोक दिया। फिर जवाब में 3 विकेट गंवा कर जीत हासिल की। भारत ने 14.4 ओवर में तीन विकेट पर 116 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया।
भारत के लिए शेफाली वर्मा ने सबसे अधिक 47 रनों की पारी खेली। स्मृति मंधाना ने 17 रन बनाए। वहीँ कप्तान हरमनप्रीत कौर, जेमिमाह रोड्रिग्ज और दीप्ति शर्मा ने 15-15 रन बनाए।