आज ही अपडेट करें अपना गूगल क्रोम, नहीं तो पड़ जाएंगे मुसीबत में
गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। गूगल क्रोम में ऐसी बड़ी प्रॉब्लम आई है, जिससे आपके PC या Mac पर खतरा मंडरा रहा है। इस समस्या से बचने के लिए गूगल ने क्रोम का लेटेस्ट अपडेट वर्जन पेश किया है। गूगल क्रोम का नया स्टेबल वर्जन 80.0.3987.122 है, जिसे विंडोज़, मैक OS (MacOS) और Linux यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया गया है।
आप भी अगर क्रोम यूज करते हैं तो जल्द से जल्द नए अपडेट को इंस्टॉल कर लें। ये इसलिए बेहद ज़रूरी है क्योंकि जब तक गूगल ने इस खामी को ट्रैक कर इस समस्या का उपाय निकाला है, हैकर्स इसका फायदा उठा चुके हैं।
वेब एक्सेस के लिए अधिकतर यूज़र Chrome का यूज करते हैं और ऐसे में इस तरह का बग करोड़ों लोगों के डेटा को खतरे में डाल रहा है।
गूगल ने इस खामी को कंफर्म करते हुए ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि क्रोम 80 में काफी बड़े लेवल की कमियां पाई गईं हैं। इसमें से एक समस्या ये है कि इससे javascript को हैक किया जा सकता है और हैकर्स PC में unrestricted कोड भी रन कर सकते हैं।
इस तरह क्रोम ब्राउज़र को करें अपडेट –
सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र को अपडेट करने के लिए Chrome Web browser पर जाएं।
फिर About Chrome पर जाकर update to download और install को Allow करे दें।