Women’s World T20 WC : न्यूजीलैंड को हराकर जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम
आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी महिला टी20 विश्वकप में उतरने जा रही है।इस मैच में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद भारत सेमीफाइनल के और भी करीब पहुंच जाएगी।
भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को 17 रन और बांग्लादेश पर 18 रनों से मात दी थी। भारत ग्रुप ए में दो मैचों में चार अंक लेकर पहले नंबर पर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर भारत आज जीत जाता है तो वह सेमीफाइनल के करीब पहुंच जाएगा ।
पहले दो मैचों में भारत ने गेंदबाजी में प्रभावशाली प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजी में हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना जैसे बड़े खिलाड़ियों का बल्ला नहीं चल पाया। लेकिन 16 साल की शेफाली वर्मा ने शानदार खेल दिखाकर सबका दिल जीत लिया।
शिफाली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 रन बनाए और बांग्लादेश के खिलाफ 17 गेंदों पर 39 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली जेमिमा रोड्रिग्स भी पहले मैच में 26 और दूसरे मैच में 34 रन की पारियां खेली है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ आज के मैच में कप्तान हरमनप्रीत से लोगों को बड़े स्कोर की उम्मीद हैं। वहीं लोग चाहते हैं कि पूनम यादव की धारदार गेंदबाज़ी यूं ही चलती रहे।