एडवेंचर के नाम पर पर्यटकों की जान से कर रहे थे खिलवाड़, संचालक के खिलाफ कार्यवाही
उत्तराखण्ड एक पर्यटक स्थल है जहाँ देश और विश्वभर से पर्यटक एडवेंचर का लुत्फ उठाने आते है। लेकिन पैसों के लालच में कई संचालक नियमों की अनदेखी कर सरकारी पैसा बचाने और मानकों को ताक पर रखकर पर्यटकों की जान से खेल रहे है।
पर्यटकों की जान से खिलवाड़
दरअसल पर्यटन विभाग की टीम निरीक्षण के लिए देहरादून के मालदेवता इलाके में पहुँची। तभी एक ऐसा मामला सामने आया। देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में टेम्पल पायलट के नाम से पैराग्लाइडिंग करवा रहे संचालक के द्वारा सभी मानकों को अनदेखी कर पैराग्लाइडिंग करवाई जा रही है। जिसमें पर्यटकों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।
बिना अनुमति पर्यटकों को करवाई जा रही है पैराग्लाइडिंग
पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान ने बताया कि टेम्पल पायलट के नाम से संचालित किए जा रहे पैराग्लाइडिंग संचालक द्वारा बिना पर्यटन विभाग से अनुमति लिए ही पर्यटकों को पैराग्लाइडिंग करवाई जा रही है।
संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही
इसके अलावा उन्हें मौके पर कई कमियां भी मिली है। जिसको देखते हुए संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की गई है। साथ ही पर्यटन मुख्यालय को भी संचालक के खिलाफ कार्यवाही के लिए विस्तृत रिपोर्ट भेजी गई है। जिससे भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना पर रोक लग सके।