निर्भया केस : दोषियों को कब दी जाएगी फांसी, सुनवाई 5 मार्च को
निर्भया के दोषियों को फांसी अलग-अलग होगी या फिर एक साथ होगी इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 5 मार्च तक सुनवाई को टाल दिया है। सुनवाई को जिस तरह टाला जा रहा है उसको देखकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि तीन मार्च को दोषियों को फांसी दी जाएगी या नहीं।
अब कोई भी कानूनी विकल्प नहीं
तीनों दोषियों के पास अब कोई भी कानूनी विकल्प नहीं बचा है और चौथा दोषी पवन अपने विकल्प इस्तेमाल करने का इच्छुक नहीं है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि दोषियों की तीन मार्च को फांसी दी जा सकती है।
इस वजह से नहीं हो पाई थी सुनवाई
जस्टिस आर भानुमति, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस ए एस बोपन्ना की पीठ ने सुबह 10.30 बजे इस मामले की सुनवाई की। जस्टिस भानुमति अवकाश पर हैं, जिसकी वजह से पिछले सप्ताह इस मामले पर सुनवाई रुकी हुई थी। बता दें कि कोर्ट पहले ही चारों दोषियों को इस मामले पर नोटिस जारी कर चुका है।
कानून के साथ खिलवाड़
केंद्र सरकार ने अपनी याचिका में कहा है कि चारों दोषी साजिश के अंतर्गत बारी बारी से अपने अपने कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल कर रहे है। चारों दोषी फांसी से बचने के लिए कानून के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और हर तरीके के हथकंडे अपना रहे हैं।