उत्तराखंडMain Slideप्रदेश

माउटेरिंग समिट 2020 की हुई शुरूआत, सीएम ने दिए बड़े तोहफे

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में माउटेरिंग समिट 2020 का शुभारंभ किया। जनपद के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर डुण्डा में आयोजित तीन दिवसीय कृषि विकास मेले में भी प्रतिभाग किया।

माउटेरिंग समिट

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने 7945.73 लाख लागत की 27 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जिसमें 5511.82 लाख की योजनाओं का शिलान्यास तथा 2433.91 लाख की योजनाओं का लोकार्पण शामिल है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रदेश में साहसिक पर्यटन कों बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होनें कहा कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक हमारे मेहमान है, वे सुरक्षित यहां पर आए और सुरक्षित लौटे यह हमारी जिम्मेदारी है। उत्तरकाशी में रेस्क्यू सेन्टर खोलने के लिये शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने पर्वतारोहण संस्थान परिसर में ट्रेकिंग प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

माउटेरिंग समिट

इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने डुण्डा कृषि विकास मेले में शिरकत की तथा मां रेणुका मन्दिर में पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले हमारी पौराणिक परम्परा है, निरन्तर हमारे मेलों का स्वरूप भी बदलते रहना चाहिए हमारी पहली प्रथामिकता रहेगी कि 2022 तक हर गांव में सड़क पहुंचे सड़क जब पहुंच जाएगी तो विकास स्वयं पहुंचेगा।

मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह रावत की ओर से किए गए तीन सालों के कार्यों का विकास मेले में फोटो गैलरी का निरीक्षण भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार के संसाधनों को विकसित करने के लिए महिला समूह, किसान समूह, विकास में अपना योगदान दे रहे । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने हाल में हुई दो सड़क दुर्घाटनाओं में मारे गये लोगों के लिए 1-1 लाख और घायलों के लिए 50-50 हजार देने की घोषणा की व जोशियाड़ा झील के चारों तरफ रिवरफ्रंट डबलमेंन्ट के तहत सौन्दर्यकरण को लेकर उन्होनें जल विद्युत के अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close