उत्तरकाशी : ग्रामीणों को सिखाए जा रहे है रेस्क्यू कार्य के गुण
उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला प्राकृतिक आपदा की दृष्टि से देखा जाने वाला सबसे संवेदनशील ज़िला है। इस ज़िले में कई बार बड़े भूकंप आए हैं और यहाँ हर साल बादल फटने, बाढ़ आने जैसी प्राकृतिक आपदाएं यहां आती रहती हैं। आपदा के समय नुकसान कम हो इसलिए ये बहुत ज़रूरी है कि राहत और बचाव कार्यों की शुरुआत जल्द से जल्द हो सके।
ग्रामीणों को सिखाए जा रहे बचाव के गुर
ग्रामीणों को पता होना चाहिए कि आपदा के समय उन्हें क्या करना चाहिए। आपदा प्रबंधन विभाग उत्तरकाशी के गांवों में राहत और बचाव कार्यों की ट्रेनिंग दे रहा है जिसमें ग्रामीण बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
ग्रामीण भी पूरी रुचि के साथ ले रहें हिस्सा
प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए ग्रामीणों को रेस्क्यू कार्य सिखाए जा रहे हैं। जिसमें ग्रामीण भी पूरी रुचि के साथ हिस्सा ले रहे हैं।
समय-समय पर चलाया जाता है जन जागरूकता अभियान
आपको बता दें कि आपदा प्रबंधन विभाग समय-समय प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाता रहता है।
कई गांव में अभियान
आजकल मोरी बलॉक के आराकोट, किराणु, टिकोची, मोडा सहित कई गांव में आपदा प्रबंधन विभाग जन जागरुक अभियान चलाया जा रहा है।