बीएसएनएल अभी भारत में एकमात्र दूरसंचार ऑपरेटर है, जो दीर्घकालिक डेटा-केवल प्रीपेड योजनाएं प्रदान कर रहा है। जहां Jio का 251 रुपए का डेटा पैक 51 दिनों के लिए 2GB दैनिक डेटा प्रदान करता है, वहीं BSNL के पास 318 रुपये का डेटा पैक है। जो 84 दिनों की अवधि के लिए समान डेटा लाभ के साथ जहाज करता है।
318 रुपए वाला डेटा पैक फिलहाल कुछ ही सर्किलों में उपलब्ध है और वे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना और कर्नाटक हैं। 318 रुपए की योजना के अलावा, बीएसएनएल में 198 रुपये की तरह अन्य डेटा-प्लान भी हैं, जो उपयोगकर्ता को प्रतिदिन 54 दिनों के लिए 2GB डेटा प्रदान करता है, जबकि 98 रुपए का प्लान 24 दिनों के लिए दैनिक डेटा की समान राशि के साथ आता है।
भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसे निजी टेलिकॉम ऑपरेटर केवल 100 रुपए में केवल डेटा प्लान प्रदान कर रहे हैं, और वे बहुत सीमित संख्या में भी उपलब्ध हैं।