Main Slideजीवनशैली
#हर_हर_महादेव : शिवरात्रि के दिन भूल कर भी न करें ये काम
1. शिवरात्रि के दिन काले कपड़े भूलकर भी नहीं पहनने चाहिए। इस दिन काले कपड़े पहनना अशुभ होता है।
2. शिवलिंग पर कभी तुलसी नहीं चढ़ानी चाहए। इसके अलावा शिवलिंग का अभिषेक करने के लिए स्टील प्लास्टिक के बर्तनों का इस्तेमाल न करें।
3.भगवान शिव को कभी भी केतकी और चंपा के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए। कहा जाता है कि इन फूलों को भगवान शिव ने शापित किया था।
4. भगवान शिव की पूजा में टूटे हुए चावल बिल्कुल नहीं चढ़ाने चाहिए।
5. शिवलिंग पर चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को ग्रहण नहीं करना चाहिए ।