Main Slide
#महाशिवरात्रि : जानिए भगवान शिव की विशेष पूजा विधि
भगवान शिव को कई नामों से जाना जाता है। भोलेनाथ के बारे में कहा जाता है कि वो ऐसे भगवान है कि उन्हें प्रसन्न करने के लिए ज्यादा सामग्री की जरूरत नहीं पड़ती है। उन्हें 56 प्रकार का भोग नहीं, बल्कि कंदमूल अर्पित करें, इससे शिव खुश हो जाएंगे।
- सबसे पहले भगवान शिव को पंचामृत से स्नान कराएं.
- चंदन का तिलक लगाए
- बेल पत्र, भांग, धतूरा, तुलसी चढ़ाए
- मिठाई अर्पित करें
- दीपक और धूप दिखाएं
- शिव मंत्र के साथ हवन करें
- केसर युक्त खीर का भोग लगा कर प्रसाद बांटें
पूजा करते वक्त ॐ नमो भगवते रूद्राय, ॐ नमः शिवाय रूद्राय् शम्भवाय् भवानीपतये नमो नमः मंत्र का जाप करें।