उत्तराखंडMain Slideतकनीकीप्रदेश

जूनियर जीनियस : हवा से चलने वाली मोटर साइकिल बनाने वाला ये बालक जाएगा ISRO

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से गुरूवार को विधानसभा में हर्रावाला निवासी और संत कबीर एकेडमी के कक्षा 06 के छात्र कुमार अद्वैत क्षेत्री ने मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने अद्वैत को मात्र 11 वर्ष की उम्र में बिना कार्बन फ्यूल यानी हवा से चलने वाली मोटर साइकिल ‘अद्वैत  O2’  का सफल आविष्कार करने पर बधाई दी और उन्हें भविष्य में विलक्षण आविष्कारों के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।

मुख्यमंत्री ने अद्वैत को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के साथ ही एसे प्रतिभावक छात्र को ISRO, IIT जैसे विशिष्ट संस्थानों में प्रशिक्षण प्रदान किए जाने के अनुमोदन पत्र भी दिए।

इस मौके पर कुमार अद्वैत क्षेत्री के पिता आदेश क्षेत्री, माता अमृता देवी, गोरखा कल्याण परिषद के अध्यक्ष से.नि. ले.क. टी.डी. भूटिया, हर्रावाला के प्रधान श्रवण सिंह भी मौजूद थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close